वाराणसी
Varanasi : “नारी सुरक्षा, नारी स्वाभिमान एवं नारी स्वावलंबन” के सम्बन्ध में एण्टी रोमियो टीम के प्रभारी के साथ एक गोष्ठी
Varanasi : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश महोदय द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में “नारी सुरक्षा, नारी स्वाभिमान एवं नारी स्वावलंबन” के सम्बन्ध में कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थाना में गठित एण्टी रोमियों टीम के प्रभारियों व जनपदीय एण्टी रोमियो टीम के प्रभारी के साथ एक गोष्ठी की गयी। उक्त गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त (चेतगंज एवं महिला अपराध) शिवा सिंह भौजूद रहे।
उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा निम्न आदेश निर्देश दिये गये|
कमिश्नरेट वाराणसी में गठित एण्टी रोमियों टीम के प्रभारियों को पुलिस आयुक्त द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एण्टी रोमियो टीम को प्रत्येक दिवस सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बाजार, मॉल, पार्क, स्कूल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बस टैक्सी स्टैण्ड तथा महिलाओं के आवागमन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण हॉट स्पॉट्स पर किसी भी प्रकार के महिला सम्बन्धित अपराध को रोकने हेतु प्रभावी गश्त चेकिंग किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
कमिश्नरेट वाराणसी के प्रत्येक विद्यालयों में प्रधानार्थायों से सम्पर्क स्थापित कर एक शिकायत पेटिका रखे जाने का अनुरोध किया जाए तथा शिकायत पेटिका को प्रतिदिन चेक करते हुए उसमें प्राप्त शिकायतों को अंकित नाम को गोपनीय रखते हुए आवश्यक प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्कूल के बाहर सीसीटीवी कैमरे एवं इस आशय का बोर्ड की आप कैमरे की नजर में है लगवाया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर शोहदों की त्वरित पहचान कर कार्यवाही की जा सकें।
→ थानों की एण्टी रोमियों टीम द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाही को रजिस्टर में विस्तृत रूप से अंकित किया जाए कि कहां पर चेकिंग की गयी, शोहदे का नाम, उसका मोबाइल नम्बर, उसकी फोटो, उसके माता-पिता का नाम, पिता का व्यवसाय क्या है, लड़का क्या करता है. किस वाहन का प्रयोग करता है, उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर क्या है तथा क्या कार्यवाही की गयी है आदि। सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा नियमित रूप से उक्त रजिस्टर को चेक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बालिका विद्यालय, बालिका महाविद्यालय, अन्य महत्वपूर्ण विद्यालय व कोचिंग संस्थानों के छूटने के समय एवं बी.एच.यू.. रविदास घाट, अस्सी घाट, नमो घाट आदि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
समस्त एण्टी रोमियों प्रभारी बॉडीवार्न कैमरा धारण करते हुए चेकिंग की कार्यवाही सम्पादित किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
एण्टी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं/ बालिकाओं छात्राओं आदि को उ0प्र0 पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बरों पर बेझिझक फोन किये जाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा एण्टी रोमियों टीम के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गश्त के दौरान महिलाओ / बालिकाओं से वार्ता करते हुए महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एण्टी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त भ्रमण के दौरान महिलाओं / बालिकाओं/छात्राओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।