Connect with us

बड़ी खबरें

यूपी पुलिस: पांच दिवसीय 69वीं खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बॉलीबाल मैच में वाराणसी जोन विजयी

Published

on

वाराणसी। 69वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वालीबाल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, योग एवं सेपक टकरा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्रा, आईपीएस, सह आयोजन सचिव/ सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों के प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समस्त टीमों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को मान प्रमाण प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्रा ने समस्त टीमों को खेल संबंधी शपथ दिलाने के पश्चात प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा करते हुए खेल को खेल भावना एवं अनुशासनात्मक रूप से खेलते हुए इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में समस्त टीम प्रतिभागियों के सहयोग की अपेक्षा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य एवं महिला कल्याण केंद्र 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी अध्यक्ष दीपिका मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस वालीबाल प्रतियोगिता वाराणसी जोन एवं आगरा जोन तथा पीएसी मध्य जोन एवं कानपुर जोन के मध्य दो मैचों को कराया गया, जिसमें क्रम से वाराणसी जोन एवं पीएसी मध्य जोन विजयी रही। बास्केटबॉल प्रतियोगिता लखनऊ जोन एवं कानपुर जोन के मध्य कराया गया, जिसमें लखनऊ जोन विजयी रही।

वहीं हैंडबॉल प्रतियोगिता मेरठ जोन एवं पीएसी मध्य जोन के मध्य कराया गया, जिसमें कांटे की टक्कर रही एवं 2 पॉइंट से पीएसी मध्य जोन विजयी रही।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के अवसर पर सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल, देव पाल, सूबेदार सैनी सहायक शरणजीत तिवारी एवं वाहिनी एवं टीमों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page