Connect with us

कोरोना

UP चुनाव 2022 : 10 फरवरी से नामांकन, कोविड प्रोटोकाल के कारन आनलाइन सुविधा भी उपलब्ध

Published

on

जौनपुर : हर दिन गंभीर हो रही कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी विधान सभा चुनाव हाईटेक तरीके से होगा। इसके तहत प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र गाजे-बाजे और भीड़ के साथ निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में जाकर जमा करने की बजाय आनलाइन भी दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए सुविधा एप को लांच किया गया है। प्रत्याशियों को दोनों टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी देना होगा। हालांकि आफलाइन की सुविधा भी होगी लेकिन इसके लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूरी होगा। जौनपुर में सातवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 10 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा। प्रत्याशी आफलाइन और आनलाइन दोनों तरीकों से नामांकन कर सकते हैं। प्रत्याशी को आनलाइन नामांकन करने के बाद मूल प्रति लेकर दो प्रस्तावक के साथ आरओ के समक्ष उपस्थित होना होगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को व नामवापसी 19 से 21 फरवरी तक होगी।

वहीं मतदान सात मार्च व मतगणना 10 मार्च को होगी। सभी सीटों पर 34 लाख 80 हजार 774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निवार्चन अधिकारी मनीष कुमार वर्माका कहना है कि आनलाइन नामांकन की सुविधा कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से शुरू किया गया है। इससे निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों व उम्मीदवारों को भीड़ से राहत मिल जाएगी। जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। आनलाइन नामांकन निर्वाचन विभाग के सुविधा एप पर आसानी से किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page