अपराध
क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा, लखीमपुर मामले में होगी पूछताछ
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में शनिवार 9 अक्टूबर की सुबह करीब 10:38 बजे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुत्र आशीष क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम आशीष मिश्रा से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। आशीष के पहुंचने से पहले लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया और जगह-जगह बैरिकेड्य लगाए दिए गए थे।
दरअसल, लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होने के लिए लखीमपुर पुलिस ने पहले 7 अक्टूबर को नोटिस आशीष मिश्रा के दोनों घरों पर नोटिस चस्पा किया था। लेकिन आशीष मिश्रा 8 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच दफ्तर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने एक बार नोटिस चस्पा कर आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच दफ्तर में पेश होने का समय दिया था। तो वहीं, आशीष मिश्रा के वकील अवधेश कुमार ने बताया कि हम नोटिस मिला है और हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
वकील अवधेश कुमार ने बताया था कि आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे। तो वहीं, आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचने से पहले लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया और जगह-जगह बैरिकेड्य लगाए दिए गए थे। बता दें, आशीष मिश्रा शनिवार पुर्वांत करीब 10:38 पर क्राइम ब्रांच दफ्त पहुंच गए। जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष मिश्र से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूछताछ मजिस्ट्रेट के सामने आशीष से की जा रही है। पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र का वकील भी मौजूद है।
क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को 8 अक्टूबर को तलब किया था, लेकिन आशीष मिश्रा तब नहीं पहुंते थे। आशीष के क्राइम ब्रांच दफ्तर ना पहुंचने पर उनके नेपाल भागने की भी चर्चा थी। हालांकि, आशीष के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी खुद सामने आए और बताया कि ‘मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ था। इसलिए वो जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हो सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आशीष कल पेश होकर अपने बयाना जांच एजेंसी के सामने दर्ज करवाएंगे। जब आशीष को बुलाएगी वो पुलिस के समक्ष उपस्थित हो जाएगा।