Connect with us

अपराध

फर्जी नम्बर की ट्रक-डीसीएम में लदी 592 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना रोहनिया पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। रोहनिया पुलिस ने बुधवार-गुरुवार को क्रमश: डीसीएम पर लदी 152 पेटी अवैध शराब के साथ दो एवं ट्रक पर लदे 440 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गुरूवार को द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की कार्यवाही के दौरान रोहनिया पुलिस को सूचना मिली कि एक 10 टयरा ट्रक (RJ 11 GA 3132) जिस पर अवैध शराब लदी है, जो इस समय हरिहरपुर मोड़ पर खड़ी है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक को सामने से घेरकर चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बहादुर सिंह (42 वर्ष) पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी ग्राम एड़िया खेरी थाना मावली जनपद उदयपुर, राजस्थान उम्र करीब बताया उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। ट्रक में 180 ML की कुल 440 पेटी BLACK BIRD WHISKY की बरामद हुई।

वहीं बुधवार को हुई एक अन्य कार्यवाही में हरियाणा से डीसीएम में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार ले जा रहे दो अभियुक्तों को रोहनिया प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ आर्यन इण्टर नेशनल कालेज अखरी के सामने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो चालक ने अपने नाम रविन्द्र (26 वर्ष) पुत्र कृष्णा एवं दूसरे अपना नाम नीरज (31 वर्ष) पुत्र बलराज निवासी मदीन्वा, थाना बहु, जिला रोहतक, हरियाणा बताया। पुलिस को डीसीएम से नाइट ब्लू (RACE ) 750 ML की कुल 11 पेटी, नाइट ब्लू मेटको लिव्रो 750 ML की 37 पेटी, नाइट ब्लू 180 ML, मेटको लिव्रो की 56 पेटी कुल 104 पेटी बरामद हुए।
इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, उ.नि. जमीलुद्दीन खान, प्रभारी चौकी अखरी संतोष तिवारी, उ.नि. कमल भूषण राय, हे.का. रविन्द्रनाथ सिंह, का. अखिलानन्द पटेल, का. गौतम कुमार, का. सत्येन्द्र यादव, का. जितेन्द्र यादव, का. संजय प्रजापति, का. अरविन्द कुमार थाना रोहनियां, वाराणसी ग्रामीण शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page