धर्म-कर्म
कन्या दान से बढ़कर दूसरा दान नहीं—डा.स्वर्णलता सिंह
वाराणसी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुराग मातृ सदन की प्रबंधक डॉ.स्वर्ण लता सिंह की ओर से गरीब कन्याओं के शादी के लिए योगदान किया । इसके साथ ही मदर टेरेसा में कंबल का दान व कुपोषित बच्चों को राशन वितरित किया गया।
डा.स्वर्ण लता सिंह की ओर से प्रति वर्ष यह सामाजिक कार्यक्रम अपने पैतृक गांव पिलखिनी रोहनियां में आयोजित किया जाता है। बुधवार को अपराह्न 1 बजे गांव में आयोजित इस इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ. राहुल सिंह एवं कैंट क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह उपस्थित रहे। डॉ. स्वर्ण लता सिंह ने दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। दोनो अतिथि को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि नवजात को को स्वस्थ भोजन ना मिलने से ही कुपोषण होता है ऐसे में समाज का हर व्यक्ति अपने से नीचे के लोगों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें तो फिर कोई परिवार गरीबी का शिकार नहीं होगा। उन्होंने डॉ. स्वर्ण लता सिंह की ओर से किए जा रहे कन्यादान रूपी विवाह सहयोग राशि की भी सराहना की। कैंट क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य समाज में हर व्यक्ति को करना चाहिए, जिससे अन्य लोगों की गरीबी दूर हो, उन्होंने कहा कि जीवन में दरिद्रता से बड़ा कोई दुख नहीं है ऐसे में अगर कोई उन्हें इस दुख से उबारता है तो वह ईश्वर के समान है यह कहना गलत नहीं होगा। सामाजिक कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चों में भरपूर राशन वितरित किया गया,मदर टेरेसा में कंबल बांटा गया। इसके साथ इस वर्ष भी गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सहयोग राशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा.स्वर्ण लता सिंह ने कहा कि दुनिया में कन्यादान से बढ़कर दूसरा दान नहीं है।
इस अवसर पर पीएन सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, परख सिहं, (पूर्व सीएमओ) डॉ.बी.बी. सिंह, रमा उदल, डा.शांति गुप्ता, डा.विजय लक्ष्मी, डॉ. प्रभात,सहित अनुराग मातृ सदन के अन्य लोग उपस्थित रहे।