Uncategorized
हत्या के मामले में जमानत पर छूटकर आए बदमाश ने साथी संग व्यवसायी पर चलाई गोली, हालत गम्भीर
बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
वाराणसी । वरुणापार के लालपुर थान्तर्गत प्रेमचंद नगर कालोनी में शुक्रवार को होली का रंग उस वक्त फीका पड़ गया जब दिनदहाड़े होली के बहाने हत्या की नीयत से जितेंद्र सिंह व मुन्ना सिंह नामक मनबढ़ बदमाशों ने बृजेश सिंह उर्फ राजू नामक व्यवसायी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया । बदमाशों ने कुल पांच गोलियां चलाई, जिसमें से तीन गोली व्यसायी को सीने, जबड़े तथा लीवर में लगी है । घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है । गोली चलाने बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गए है । पुलिस उनकी तलाश कर रही है । घायल व्यसायी से पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन अमित कुमार ने सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में पहुंचकर बयान भी लिया है । फिलहाल घायल व्यवसायी के परिजन थाने पर तहरीर नही दिए है । घायल व्यवासाई की हालत गम्भीर देखते हुए बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जितेंद्र सिंह व मुन्ना सिंह दोस्त है । जिसमें जितेंद्र सिंह व व्यसायी राजू सिंह प्रेमचंद नगर में वीडीए के फ्लैट में ऊपर नीचे रहते है । शुक्रवार को होली पर्व होने के चलते जितेंद्र व मुन्ना हत्या करने की नीयत से पिस्टल लेकर व्यसायी राजू के कमरे में घुसने की कोशिश करने लगे । इस पर राजू ने उनका विरोध किया । तभी मुन्ना सिंह पत्थर चला दिए तथा जितेंद्र सिंह राजू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों फरार हो गए । घटना की जानकारी होते ही व्यवासाई के अन्य परिजन पहुचे और लाद फांदकर मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । घटना में शामिल मुन्ना सिंह के बारे में बताया जा रहा कि वह अभी हत्या के मामले में जेल से सजा काट कर छूटा है तथा जितेंद्र सिंह अवैध कारोबार में शामिल है ।