वाराणसी
खोई हुई माँ को पाकर खुशी हुई बेटे की आंखे,दी पुलिस को बहुत बहुत बधाई
वाराणसी ।।हमेशा लापता हुये और खोये हुए लोगो की तलाश कर उनके परिजनों से दुबारा मुलाकात कराने में पिछले कुछ दिनों से चर्चे में आई शिवपुर थाने की चाँदमारी पुलिस आज फिर एक ऐसी बृद्ध माता को खोजकर उसके बेटे से मिलवाया जो तीन दिन से बिन पानी पिये भूख प्यास से तड़प तड़प करके अपनी 70वर्षीय माँ को लगातार रातोदीन पूरा परिवार अपने घर की खोई हुई मुखिया को खोजने में परेशान था वही देर सुबह नवरात्र के पावन पर्व पर चाँदमारी चौकी प्रभारी हरिओम सिंह अपने हमराहियों के साथ नटीनियादायी मंदिर चाँदमारी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन करवाने में ब्यस्त थे कि एकाएक एक बृद्ध महिला काफी देर से मंदिर के समीप बैठी दिखाई दी जिसके पास जाकर चाँदमारी चौकी प्रभारी हरिओम सिंह ने जाकर बृद्ध महिला से बैठने का कारण पूछा तो 70वर्षीय बृद्ध महिला ने बताया कि मैं पिछले ग्यारह तारीख को दुर्गा टाकीज बक्सर बिहार प्रान्त से दर्शन करने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गाकुण्ड मातारानी का दर्शन करने के लिए आई थी और भीड़ ज्यादा होने के कारण अपने परिवार से बिछड़ गयी और भटकते भटकते यहाँ पहुँच गयी ,चाँदमारी चौकी प्रभारी हरिओम सिंह ने भूखे हुई माता को ब्रत रखने के कारण फल खिलाकर पानी पिलाया उसके बाद बृद्ध के द्वारा दिये गये बेटे के मो0 पर सम्पर्क कर सूचना दी गयी जिसके बाद रोते बिलखते हुए पूरे परिवार के साथ बेटा गिरीश सिंह निवासी दुर्गाटोला बक्सर बिहार चाँदमारी चौकी पर पहुँचा जहा अपनी दो दिन से बिछड़ी हुई माँ को पाकर खुशी के कारण रोते हुए अपनी माँ को गले से लगा लिया और चाँदमारी चौकी प्रभारी को धन्यवाद देते हुए अपनी माँ को अपने साथ लेकर बिहार प्रांत के लिए चला गया,पिछले कई दिनों से लगातार चाँदमारी पुलिस पिछड़े हुए व खोये हुए लोगो को उनके परिवार से मिलवाकर काफी चर्चे में आ गयी थी जो आज नेक कार्य कर पुनः आज चर्चे में आई