वाराणसी
समय से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज,नहीं मनायेंगे विजयादशमी का पर्व
समय से वेतन नहीं मिलने से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नें सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है।गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में शिक्षकों नें सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इस बार विजयादशमी का पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया है।बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सिंहवार में हुयी शिक्षकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।जिसमें शिक्षकों ने विजयादशमी के पावन पर्व पर वेतन का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया।ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार हर माह की 1तारीख को शिक्षकों का वेतन मिल जाना चाहिए। लेकिन लेखाधिकारी के मनमाने रवैये की वजह से विगत कई माह से शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है।इस माह की आज 14 तारीख हो गयी कल विजयादशमी का त्योहार है।लेकिन अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली सरकार द्वारा अभी तक ग्रान्ट ही नहीं निर्गत किया है। ब्लॉक मंत्री शैलेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों के परिश्रम से प्रदेश में वाराणसी जनपद प्रथम स्थान पर है। लेकिन वेतन भुगतान में हर माह अन्तिम स्थान पर रहता है।उपस्थित सभी शिक्षकों नें सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि समय से वेतन भुगतान न होने से इस बार प्राथमिक शिक्षक विजयादशमी नहीं मनाएंगे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्थेश्वर पाण्डेय ने किया।बैठक में ज्योति भूषण त्रिपाठी,शैलेन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार,पार्थेश्वर पाण्डेय, गोविन्द यादव, घनश्याम भारती, देवेंद्र सिंह, त्रिभुवन गिरी, सतीश चन्द्र गौतम,मुन्ना प्रसाद,अमरेन्द्र यादव, नमिता सिंह,सुधीर सिंह, दीपिका सिंह, रंजना मिश्रा,रीता सिंह, अर्चना ओझा,अजित श्रीवास्तव, मंजू मिश्रा, राजेश यादव, पीयूष मालवीय,अनूप सिंह,पंकज सिंह, सुनील कुमार तिवारी,वैष्णव प्रकाश पाण्डेय,दिलीप कुमार, राजकुमार, विक्रम जायसवाल इत्यादि प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।