Connect with us

खेल

T20 World Cup 2021: तो ऐसे पहुंचेगी टीम इंडिया सेमीफाइनल में, जानिए क्या हैं शर्ते

Published

on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में रविवार को लगातार अपना दूसरा मैच हारकर भारतीय टीम अब मुश्किलों में फंस गई है। टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ये खतरा मंडराने लगा है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में अब नहीं पहुंच सकेगी।

वैसे आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि टीम इंडिया की उम्मीदें खत्म हो गई है। हां, यह बात जरुर है कि  आगे की राह अब बहुत कठिन और कुछ हद तक दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी भारतीय टीम के इस वर्ल्ड कप का भविष्य टिका है। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 से शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो क्या समीकरण हैं जो फिट बैठ जाएं तो टीम इंडिया सुपर-12 से आगे सेमीफाइनल तक पहुंच जाएगी।

शर्त- 1: भारत अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है। ऐसे में यह पक्का है कि एक और हार उसके सफर को खत्म कर देगी। इसलिए सबसे जरूरी ये है कि भारत सुपर-12 में अपने अगले तीनों मैच जरूर जीते। इससे भारत के कुल अंक 6 हो जाएंगे जो अभी शून्य है।

यहां ये भी नहीं भूलना चाहिए कि भारत का नेट रन रेट -1.609 है। ये बस ग्रुप-2 में आखिरी स्थान की टीम स्कॉटलैंड (-3.562) से बेहतर है। ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि उसकी जीत बड़े अंतर वाली हो, नामिबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ऐसा संभव है। हालांकि अफगानिस्तान से जरूर टीम इंडिया को चुनौती मिल सकती है।

शर्त-2: भारत के प्रदर्शन के अलावा अब दूसरी टीमों का प्रदर्शन भी अहम हो गया है। भारत को उस पर भी नजर रखनी होगी। भारत को तीन जीत के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। दरअसल, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। ऐसे में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ही भारत के लिए बड़ा खतरा हैं।

Advertisement

अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है। उसके चार अंक हैं और ग्रुप-2 में वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत के लिए जरूरी होगा कि वह अफगानिस्तान को जरूर हराए। साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे तीन मैच में से कोई एक मुकाबला हार जाए।

हालांकि ये मुश्किल लग रहा है। न्यूजीलैंड को अपने अगले तीन मैच नामिबिया, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान से खेलने हैं। न्यूजीलैंड को नामिबिया या स्कॉटलैंड हरा दें, ये कल्पना से परे है। हालांकि, अफगानिस्तान जरूर ये उलटफेर करने का माद्दा रखता है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाना है।

अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत के साथ इन दोनों टीमों के भी 6-6 अंक रह जाएंगे। ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी। इसलिए भारत के लिए जरूरी है कि वह न केवल अगले तीनों मैच जीते बल्कि बड़े अंतर से जीते ताकि रन रेट की जब बात आए तो उस कसौटी पर खड़ा उतरे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page