Connect with us

अपराध

वाराणसी: पैसे की गड्डी देखकर मन में आया लालच, इसलिए हत्या कर झाड़ियों में फेंका था सुमित का शव

Published

on

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर छावनी मार्ग पर 2 सितंबर को झाड़ियों में हत्या कर फेके गये अज्ञात शव की शिनाख्त करते हुए सनसनीखेज हत्या का क्राइम ब्रांच एवं थाना लोहता पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं हत्या में प्रयुक्त टेम्पो को भी बरामद किया।

लोहता क्षेत्र में झाड़ियों में हत्या कर फेके गये अज्ञात शव के पास न तो मौके से कोई पहचान पत्र और न ही शिनाख़्त का कोई साक्ष्य पाया गया था। क्राइम ब्रान्च एवं थाना लोहता पुलिस द्वारा अथक परिश्रम से शव की शिनाख़्त सुमित कुमार तिवारी पुत्र गामा तिवारी निवासी ग्राम चक सुदामा, पोस्ट पिपरगांव थाना औराई, जनपद भदोही के रुप में की गयी। उक्त घटना के संबंध में मंगलवार को मृतक के भाई/वादी अमित कुमार तिवारी द्वारा थाना लोहता में बनाम अज्ञात के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त सनसनीखेज हत्या की घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च, सर्विलांस सेल व थाना लोहता की टीम गठित की गयी। मृतक सुमित कुमार तिवारी के शिनाख़्त करते हुए धरातलीय अभिसूचना, सीसीटीवी फुटेज़ व सर्विलांस व अन्य साक्ष्य संकलन के क्रम में शुक्रवार को अभियुक्तगण सुभाष चौहान, विनोद सिंह एवं अशोक कुमार को अकेलवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगणों के कब्जे से मृतक सुमित कुमार तिवरी का मोबाइल, पर्स, पैसा, आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं हत्या में प्रयुक्त टेम्पो बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूछताछ एवं अन्य साक्ष्य संकलन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक सुमित कुमार तिवारी चम्पा एग्रो कम्पनी रामनगर वाराणसी में वाचमैन का कार्य करता था। एक सितंबर को मृतक सुमित अपना 6,250/- रुपये वेतन लेकर अपनी मौसी के घर भुल्लनपुर पीएसी के पास गया था। वहां से वह रोहनिया क्षेत्र में शराब पीने के पश्चात सायं पांच बजे के आस-पास अपने घर औराई के लिए निकला। राजातालाब हाइवे के पास अभियुक्तगण अपनी टेम्पो से मिले। अभियुक्तगण द्वारा मृतक सुमित को सवारी के रुप में टेम्पो में बैठा लिया गया। रास्ते में मृतक के शराब के नशे में होने के कारण अभियुक्तगण द्वारा भी शराब लेने के लिए पैसे की मांग की गयी मृतक शराब खरीदने के लिए पैसा देने के लिए तैयार हो गया। इसी दौरान मृतक के जेब में पैसे की गड्डी देखकर टेम्पो में बैठे अभियुक्त सुभाष सिंह चौहान, विनोद सिंह के मन में लालच आ गया पैसा लेने के उद्देश्य से मृतक को मारने पीटने लगे तथा गमछे से गला घोंट दिये। अभियुक्त अशोक टेम्पो चला रहा था। मृतक का पैसा, पर्स एवं मोबाइल लेकर ऑटो से रिंग रोड, लोहता बाजार होते हुए छावनी केराकतपुर के पास सुनसान स्थान देखकर मृत समझ कर झाड़ियों में फेंककर भाग गये।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में सुभाष सिंह चौहान पुत्र मन्ना लाल चौहान, निवासी करनाडाड़ी टण्डिया थाना रोहनिया, अशोक कुमार गौतम पुत्र नन्हकू गौतम,निवासी भक्तापुर थाना औराई, जनपद भदोही, हालपता- कलेक्ट्री फॉर्म, चांदपुर, थाना मण्डुवाडीह, विनोद सिंह पुत्र स्व. राधेश्याम सिंह, निवासी इन्द्रामिल थाना कोतवाली जनपद भदोही, हालपता- कलेक्ट्री फॉर्म, चांदपुर, थाना मण्डुवाडीह वाराणसी शामिल है।
अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रान्च प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उ.नि. रजनीश त्रिपाठी, का. कुलदीप सिंह, का. चन्द्रसेन सिंह, का. रमाशंकर यादव, का. अविनाश शर्मा, का. धर्मेन्द्र यादव, का. दिनेश कुमार, का. शंकर गौतम, हे.का.चा. श्रीराम सिंह एवं सर्विलांस टीम के हे.का. संतोष पासवान, का. मन्टू सिंह, का. मनीष सिंह जबकि लोहता थाना की टीम थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ.नि. जनक सिंह, उ.नि. राजेश सिंह, उ.नि. श्यामलाल सरोज, उ.नि. विवेकानन्द द्विवेदी, हे.का. अरमान आलम, हे.का. प्रशान्त सिंह, हे.का. दीपक कुमार सिंह, का. दिवाकर गुप्ता, का. अजीत कुमार शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page