वाराणसी
SOG-2 ने हुक्काबार में नशा कारोबार का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार; संचालक फरार

वाराणसी। रविवार को एसओजी-2 टीम ने वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में स्थित एक अवैध हुक्काबार पर छापेमारी कर नशा कारोबार का पर्दाफाश किया। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के निर्देश पर शिवपुरवा में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 नशेबाजों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। लेकिन इस छापेमारी के दौरान हुक्काबार का संचालक शुभम सेठ फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने सिगरा और माधोपुर क्षेत्र में दबिशें तेज कर दी हैं।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हुक्काबार में मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली। इस दौरान 6 हुक्का, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू और 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू बरामद किए गए, जिन्हें सील कर दिया गया। जांच में पता चला कि परिसर में विभिन्न फ्लेवर की तंबाकू को हुक्के में भरकर ग्राहकों को परोसा जा रहा था और कई लोग यहां नशा कर रहे थे। अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से मौके पर अफरातफरी मच गई, जिसमें कई नशेबाज भागने का प्रयास भी कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों में 8 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। इनमें दो नाबालिग भी हैं, जिनके परिजनों को पुलिस ने बुलाया है। पुलिस ने हुक्काबार के संचालक सहित सभी आरोपितों के खिलाफ सिगरा थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इससे पहले दोपहर में भेलूपुर के गुरू धाम चौराहे से ऑनलाइन लॉटरी खेलने वाले 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। वाराणसी पुलिस लगातार नशा और अवैध कारोबार पर सख्त निगरानी बनाए हुए है और ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी है।