वाराणसी
SIR फॉर्म भरवाने में शत-प्रतिशत सहभागिता का आह्वान
वाराणसी। चेतगंज स्थित नागरिक सुरक्षा मुख्यालय पर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं एडीएम सिटी की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि SIR के फार्म बीएलओ के सहयोग से तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें सभी नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक पूर्ण निष्ठा के साथ शत-प्रतिशत फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में बड़ी संख्या में डिविजनल वार्डन, डिप्टी डिविजनल वार्डन, आईसीओ तथा सम्मानित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी घोषणा की कि कल से SIR का मुख्यालय चेतगंज कार्यालय में ही संचालित होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर वाराणसी नागरिक सुरक्षा को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने में योगदान दें।
इस अवसर पर डीसी भी प्रशिक्षण कार्यों के बीच समय निकालकर निरंतर जानकारी लेते रहे और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
