Connect with us

वाराणसी

छावनी परिषद के शैलेन्द्र सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पेश की अपनी दावेदारी

Published

on

पिछले लगभग दो दशकों से भी ज्यादे समय से बनारस में कांग्रेस के परचम को लहराने वाले छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह किसी परिचय के मोहताज नही हैं । 

 शैलेन्द्र सिंह नाम लेते ही जेहन में सिर पर सफ़ेद साफ़ा बांधे एक ऐसे शख़्श का चेहरा घूमने लगता है, जिसने विशुद्ध गांधीवादी विचारधारा पर चलते हुए बनारस की जनता के हितों की रक्षा के लिए अनेकों आंदोलनों की अगुआई किया हो । शैलेन्द्र सिंह ने वाराणसी के प्रसिद्ध छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पद के अलावा लगातार पार्षदी के चुनाव को जीतकर अपने दम पर कांग्रेस के झंडे को बुलंद किया । शैलेन्द्र सिंह ने वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद के साथ ही साथ मंडल प्रवक्ता के पद को भी सुशोभित किया । 

 कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की अगुआई में उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में आज शैलेंद्र सिंह ने वाराणसी के उत्तरी विधानसभा से अपनी दावेदारी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे जी के मार्फत उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता को कांग्रेस कार्यालय मैदागिन मे  पेश किया ।  विधानसभा चुनाव की दावेदारी से पूर्व उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथजी, बाबा श्री काल भैरव तथा जगतजननी माँ जगदम्बा की पूजा अर्चना की तथा स्थानीय स्तर पर अपने सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – मैं एक बेहद साधारण परिवार का एक आम कांग्रेस कार्यकर्ता हूँ । मेरे पास आत्मविश्वास, ईमानदारी, मेहनत, जनता के हितों के लिए सदैव खड़े रहने और उसके लिए ख़ुद को समर्पित कर देना ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है । जनता का स्नेह रूपी सम्बल ही मेरी सबसे बड़ी थाती है, मैं इसी विश्वास के साथ जनता के बीच जाऊंगा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page