Connect with us

वाराणसी

Sawan 2025: कांवड़ यात्रा मार्ग का जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

Published

on

वाराणसी। श्रावण मास के मद्देनज़र काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों को सुगम दर्शन, जलाभिषेक व सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार,अपर पुलिस आयुक्त श्री शिवहरि मीणा ने शुक्रवार को मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक के कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन केवल श्रद्धालुओं / कांवड़ियों के लिए आरक्षित रखी जाए। साथ ही, पीडब्ल्यूडी को मोडेला तिराहा, मोहनसराय और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए।

भास्कर पोखरा पर विशेष ध्यान:
निरीक्षण के दौरान भास्कर पोखरा पहुँचे जिलाधिकारी ने वहाँ की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। मंदिर के महंत ने बताया कि श्रावण मास में 80% से अधिक कांवड़िए यहाँ स्नान कर भोजन करते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने लाइटिंग सुधारने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और पोखरे की बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए।

पार्किंग व्यवस्था का भी लिया जायज़ा:
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिलाधिकारी ने मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर की पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की, वहीं वैकल्पिक पार्किंग के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज पर सहमति बनी।

निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी श्री आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी काशी श्री प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता श्री के.के. सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa