बड़ी खबरें
यूपी में अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे बालू, मौरंग और गिट्टी, जानिए कैसे करेंगे आर्डर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता को बालू, मोरंग और गिट्टी खरीदने के लिए दलालों से संपर्क नहीं करना पड़ेगा। अब इन चीजों की खरीदारी जनता ऑनलाइन खरीद सकेगी। सरकार इसके लिए यूपी मिनरल मार्ट पोर्टल एवं ऐप के माध्यम से बिक्री करने की व्यवस्था करने जा रही है। उप खनिजों की कीमतों में नियंत्रण के लिए ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था की गई है।
खरीदारी के लिए यूपी मिनरल मार्ट ऐप पर पंजीकरण कराना होगा। उपभोक्ता भुगतान के लिए ऑनलाइन या कैश ऑन पिक का विकल्प का चयन कर सकते है। उपभोक्ता इस आर्डर की रसीद को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। उपभोक्ता बालू, मौरंग और गिट्टी सहित अन्य उप खनिजों को ऑनलाइन खरीद सकेंगे। भूतत्व और खनिकर्म विभाग ने उप खनिजों की कीमतों में नियंत्रण के लिए यूपी मिनरल मार्ट पोर्टल और उत्तर प्रदेश मिनरल मार्ट एप पर ऑनलाइन ब्रिकी की व्यवस्था की है।
उपभोक्ता सरकार से मान्यता प्राप्त सप्लायर से गुणवत्तापूर्ण उप खनिज खरीद सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश मिनरल मार्ट के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद निर्धारित सूची में से वांछित खनिज का चुनाव करने के बाद ‘बाय नाउ’ बटन पर क्लिक कर उपभोक्ता को वांछित सप्लायर को खरीद दिनांक एवं खनिज मात्रा के साथ आग्रह करना होगा।