करियर
यूपी में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की बढ़ेगी सैलरी, योगी सरकार बढ़ाएगी इतना मानदेय
लखनऊ। यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में काम करने वाले शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाएगी। इसके साथ ही अनुदेशकों का मानदेय भी एक हजार रुपये और रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया जा सकता है। सीएम योगी सितंबर के महीने कभी भी इसका ऐलान कर सकते हैं। अक्टूबर से बढ़ा हुआ मानदेय भुगतान करने की तैयारी में विभाग अभी से जुट गया है।
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि मानदेय बढ़ना तय है, कितना बढ़ेगा यह घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। लेकिन यह तय है कि अक्टूबर महीन में कर्मचारी सभी त्यौहार खुशी से मनाएंगे। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 1.59 लाख शिक्षामित्र और 30 हजार अनुदेशक हैं।
योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत संवर्गों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था, मानदेय कितना बढ़ेगा इस पर संशय बना था। असल में शीर्ष कोर्ट ने 25 जुलाई, 2017 को शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद कर दिया था। उस समय शिक्षामित्रों को महज 3500 रुपये मानदेय मिल रहा था। प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये महीना किया था। शिक्षामित्र इतने पर भी सहमत नहीं थे करीब चार साल से 1.30 लाख शिक्षामित्र लगातार मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वह अब पूरी होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों का मानदेय इस समय 10 हजार रुपये है। अनुदेशकों को करीब 7 हजार रुपये लमानदेय मिलता है। 3.5 लाख रसोइयों को 1500 रुपये मानदेय दिया जाता है, जिसमें 1000 रुपये केंद्र और 500 रुपये प्रदेश सरकार देती है।