बड़ी खबरें
वाराणसी कमिश्नरेट के सैनिक सम्मेलन का आयोजन, अधिकारीयों ने कमिश्नर के सामने रखी अपनी समस्याएं
वाराणसी। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा यातायात लाईन स्थित सभागार में वाराणसी कमिश्नरेट के सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध सुभाष चन्द्र दूबे, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन विक्रान्त वीर, सहायक पुलिस आयुक्त लाईम अवधेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय ज्ञान प्रकाश राय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उक्त सैनिक सम्मेलन में सभी थानों एवं शाखाओं से आये हुए अधिकारी/कर्मचारी गण ने भाग लिया। इस दौरान कई अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया, जिसके तत्काल/उपयुक्त निदान हेतु पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सम्बन्धित को आदेशित/निर्देशित किया गया।
सम्मेलन के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय निर्देश दिये कि सभी प्रकार के देयकों के सम्बन्ध में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को जानकारी दी जाये एवं सभी प्रकार के देयकों का समय से भुगतान किया जाये। नामिनी बदलने से सम्बन्धित समस्त प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये। जम होने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के पेन्शन सम्बन्धी सभी परिपत्र समय से तैयार कर लिये जाये। गृह निर्माण/बच्चों की शादी/शिक्षा आदि के लिए जीपीएफ से धनराशि निकालने हेतु आये हुए आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किये जाये। साथ ही आवास का आवंटन नियमानुसार वरीयता के क्रम में किया जाये।