वाराणसी
नाविक: 30 अक्टूबर तक CNG हेतु जमा करे अपना आवेदन
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर गुरुवार को जोनल अधिकारी कोतवाली रामेश्वर दयाल की अध्यक्षता में CNG नावो के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें गेल के अधिकारी गौरीशंकर मिश्रा , मेकान के अजय कुमार व स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दीपक अग्रवाल, आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी महोदय के निर्देशानुसार नाविको को पूर्व में 800 फार्म नगर निगम के माध्यम से वितरित किये गए है जिसमे नावो को CNG में परिवर्तित करने के लिए चार विकल्प दिए गए है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टुबर 2021 है। आज तक 246 आवेदन फार्म नगर निगम को प्राप्त हो चुके है।
जोनल अधिकारी कोतवाली रामेश्वर दयाल ने सभी नाविकों से अनुरोध किया गया है कि सभी नाविक अपने आवेदन फॉर्म को शीघ्र ही नगर निगम में जमा कर दें, 30 अक्टूबर के बाद किसी आवेदन फॉर्म को स्वीकृत नही किया जाएगा।
जिन नाविकों ने लाइसेंस नही बनाया है या जिनके जिनके लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गयी है वे भी 30 अक्टूबर तक लाइसेंस बनवा लें।