मिर्ज़ापुर
RO/ARO परीक्षा 27 जुलाई को, DM ने केंद्र व्यवस्थापकों संग की बैठक

मीरजापुर, 22 जुलाई 2025 — आगामी 27 जुलाई को होने वाली समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों तथा संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी परीक्षा से जुड़े नियमों और शर्तों को भलीभांति पढ़कर पूरी तैयारी करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
परीक्षा में गड़बड़ी की स्थिति में संबंधित अधिकारी की सीधी जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पंखा, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे और उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्रारंभिक परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक पहचान और आयरिश कैप्चरिंग अनिवार्य होगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह समेत संबंधित अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।