गाजीपुर
RO/ARO परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा बैठक

गाजीपुर। जिले में 27 जुलाई को आयोजित होने वाली UPPSC की RO/ARO परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। UPPSC द्वारा नियुक्त अधिकारी ने परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नियुक्त अधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, और केंद्रों पर निगरानी को लेकर भी रूपरेखा स्पष्ट की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्थिति पर नजर रखी जाए।
पुलिस मीडिया सेल जनपद गाजीपुर ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।