वाराणसी
RO-ARO परीक्षा कल, प्रशासन चौकस

रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, बनारस से कानपुर तक सुविधा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए वाराणसी सहित विभिन्न जिलों में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 39,888 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए केंद्रों की सतत निगरानी भी सुनिश्चित की गई है।
उम्मीदवारों को RO और ARO पदों पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए यह परीक्षा पास करनी होगी। यह अवसर हजारों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का माध्यम बनेगा।
रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, बनारस से कानपुर तक सुविधा

परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी एक विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग होते हुए कानपुर सेंट्रल तक चलेगी। यह ट्रेन बनारस से 27 जुलाई को शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेगी और हरदत्तपुर, राजातालाब, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड जैसे स्टेशनों से होते हुए रात 11:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से वापसी के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इस विशेष ट्रेन का उपयोग कर समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचें।