दुनिया
कृषि कानूनों की वापसी: संजय सिंह बोले -‘शहीद किसानों के परिवार को मिले 1-1 करोड़ मुआवजा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में एक बड़ा ऐलान करते हुए केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। पीएम मोदी ने कहा कि हम इन कानूनों को कृषि विशेषज्ञों की राय पर, संसद में चर्चा और काफी विचार विमर्श के बाद लेकर आए थे, लेकिन देश के किसानों को हम अपनी बात समझा नहीं पाए। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है, जिनकी जान कृषि कानूनों के विरोध में किए गए आंदोलन के दौरान गई।
संजय सिंह ने पीएम मोदी के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ‘किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी और शहीद का दर्जा दिया जाए।’ इसके अलावा संजय सिंह ने कृषि कानूनों की वापसी पर कई ट्वीट किए। संजय सिंह ने लिखा, ‘संसद का गला घोंटकर बनाए गए काले कानूनों को ऐसे ही वापस लेना पड़ता है मोदी जी। ये किसान आंदोलन की जीत और मोदी के अहंकार की हार है। आंदोलनजीवी की जीत हुई, चुनावजीवी की हार।’
एक और ट्वीट करते हुए संजय सिंह ने लिखा, ‘ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत, ढेरों बधाई। भारत के अन्नदाता किसानों पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ। सैकड़ों किसानों की शहादत हुई। अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया। इसपर मौन क्यों रहे मोदी? देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनों काले कानून वापस हुए।’ आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नवंबर महीने के आखिर में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
