Connect with us

खेल

RCB vs LSG : आरसीबी ने टॉप-2 में बनायी जगह; क्वालिफायर-1 में इस टीम से होगा मुकाबला

Published

on

आईपीएल (IPL) 2025 के लीग चरण के अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से हराकर शीर्ष-दो में जगह बना ली है। इस जीत के साथ आरसीबी ने इतिहास रचते हुए पहली बार सात बाहर के मैदानों पर जीत दर्ज की है। अब क्वालिफायर-1 में आरसीबी का सामना 29 मई को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर में होगा।

पंत का शतक, फिर भी हारा लखनऊ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की नाबाद 118 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर एलएसजी ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 230 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है, वहीं आरसीबी का यह सर्वोच्च रन चेज रहा।

Advertisement

कोहली ने दिलाई मजबूत शुरुआत, मयंक-जितेश ने दिलाई जीत
आरसीबी की शुरुआत फिल सॉल्ट (30) और विराट कोहली (54) की साझेदारी से हुई। इसके बाद रजत पाटीदार (14) और लियाम लिविंगस्टोन शून्य पर आउट हुए। मुश्किल में नजर आ रही आरसीबी को मयंक अग्रवाल (41) और जितेश शर्मा (85) की नाबाद 107 रन की साझेदारी ने जीत दिलाई। जितेश ने अपने करियर का पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया।

पंत की फॉर्म में वापसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श (67) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पंत ने 61 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन जोड़े।

आरसीबी का सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन
सत्र की शुरुआत में ही आरसीबी ने गत चैंपियन कोलकाता को उनके घर में हराया था। इसके बाद टीम ने चेन्नई, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब आरसीबी टॉप-2 में पहुंची है।

Advertisement

अंकतालिका में स्थिति
आरसीबी ने 14 में से नौ मुकाबले जीतकर 19 अंकों और +0.301 के नेट रन रेट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम छह जीत और आठ हार के साथ 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर रही।

अब आगे क्या?
29 मई को क्वालिफायर-1 में आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa