मनोरंजन
Pushpa 2: ‘ओ अंटावा’ के बाद अब ‘पुष्पा 2’ में दिखेगा जबरदस्त आइटम सॉन्ग, कौन सी एक्ट्रेस दिखाएगी अपना जलवा?

Pushpa 2 Item Song: फिल्म ‘पुष्पा’ फैंस को बहुत पसंद आई थी। फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब भाए थे। फिल्म का ‘ओ अंटावा’ गाना एक वक्त पर लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। अब इस शानदार गाने का पार्ट 2 भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। ऐसे में इसके पहले गाने के आइटम सॉन्ग को याद करते हुए दूसरे पार्ट में आइटम सॉन्ग की चर्चा भी गर्म होने लगी है। फिल्म के पहले पार्ट में सामंथा प्रभु ने जबरदस्त डांस किया था। ऐसे में इसके दूसरे पार्ट में आइटम सॉन्ग करने जा रही एक्ट्रेस को लेकर एक से बढ़कर एक नाम सामने आ रहे हैं।
पुष्पा का आइटम सॉन्ग इतना जबरदस्त था कि अब तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। सामंथा और अल्लू अर्जुन की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। ऐसे में अब इसके दूसरे पार्ट के आइटम सॉन्ग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। टॉलीवुड.नेट की एक खबर के मुताबिक, फिल्म में आइटम सॉन्ग करने जा रही एक्ट्रेस का मूवी में भी अहम रोल होगा।
बताते चलें कि पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग के लिए नोरा फतेही का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि नोरा अपने जबरदस्त डास मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नोरा के डांस के वैसे ही लोग दीवाने हैं, ऐसे में उन्हें लेकर सामने आ रही ये खहर फैंस के लिए किसी सरप्राइस से कम नहीं है।
नोरा के अलावा तमन्ना भाटिया का नाम भी आइटम सॉन्ग के लिए सामने आ रहा है। खबर है कि तमन्ना अपने शानदार मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं। हालांकि, दोनों ही एक्ट्रेस को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बताते चलें कि ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ‘पुष्पा’ फिल्म में चंदन की तस्करी पर कहानी आधारित थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं सामंथा के ओ अंटावा गाने ने धमाल मचाकर रख दिया है। अब खबर है कि पुष्पा 2 500 करोड़ के बड़े बजट से बनने जा रही है।