वाराणसी
बीएचयू के 28वें कुलपति के रूप में प्रो सुधीर कुमार जैन ने पदभार ग्रहण किया
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति ने गुरुवार की शाम को विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। देर शाम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन किया। पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने अपने नियुक्ति के 53 दिन बाद विश्वविद्यालय के 28वें कुलपति के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस तरह देश के इस प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय को 11 माह बाद स्थायी कुलपति मिल गए।
प्रो. सुधीर कुमार जैन गुरुवार को वाराणसी पहुंच थे। प्रो. जैन गुजरात के गांधीनगर आइआइटी में निदेशक थे। उनकी छवि तीव्र निर्णय लेने वाले कठोर व अनुशासनप्रिय प्रशासक की रही है। रुड़की आइआइटी के पूर्व छात्र रहे प्रो. जैन कानपुर आइआइटी में भी सेवाएं दे चुके हैं। बीएचयू के कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति बीते साल 13 नवंबर को हुई थी। दिसंबर माह में वह बनारस आए थे लेकिन तकनीकी कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। छह दिनों तक रहने के बाद वह वापस गांधीनगर चले गए थे।