पूर्वांचल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी प्रवास : 14 दिसंबर को होगा महापौर सम्मेलन, प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

वाराणसी ।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बनारस में देश भर से आए दो सौ महापौर का सम्मेलन होगा । इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को संबोधित करेंगे । इस संबंध में कार्ययोजना बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय सहित प्रदेश सरकार को प्रेषित कर दी गई । प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलते ही कार्यक्रम फाइनल कर दिया जाएगा । खास यह कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए स्थल में बदलाव कर दिया गया है ।
इसके लिए पहले रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र का चयन किया गया था । अब इसके लिए बरेका को चिह्नित किया गया है । आयोजन की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन को उठानी है । निगम प्रशासन ने छावनी क्षेत्र के होटल में बाहर से आए दो सौ महापौर को ठहरने के लिए व्यवस्था की है ।
महापौर दल 14 दिसंबर की सुबह नौ बजे के बाद सारनाथ भ्रमण के लिए निकलेगा। म्यूजियम, पुरातत्व अवशेष स्थल, धमेख स्तूप और महात्मा बुद्ध के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दोपहर को भोजन का इंतजाम कचहरी स्थित बनारस क्लब में किया गया है ।
दोपहर बाद से बरेका में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे । सम्मेलन के बाद शाम को गंगा आरती दर्शन के लिए दशाश्वमेध के लिए रवाना होंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए महापौर दल जाएगा । 15 दिसंबर को सभी बनारस से अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे ।