Connect with us

पूर्वांचल

P M नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी को देंगे अरबों की सौगात, परियोजनाओं के लोकार्पण की लिस्‍ट जारी

Published

on

वाराणसी । P M  नरेन्द्र मोदी गुरुवार 23 दिसंबर को काशी आएंगे। लगभग  तीन घंटा रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निर्धारित स्थल करखियांव का निरीक्षण कर इसके संकेत दे दिए हैं। साथ ही परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास समेत अन्य कार्यक्रम को भी फाइनल कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  करखियांव में जनसभा को संबोधित करने से पूर्व 475 करोड़ की बनारस काशी संकुल परियोजना का नींव रखेंगे। अमूल प्लांट के नींव रखने से किसानों के साथ क्षेत्र का विकास होना तय माना जा रहा है। इसी क्रम में एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपये बोनस का आनलाइन ट्रांसफर करेंगे। साथ ही आनलाइन अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी यानी खतौनी जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी के शामिल होंगे। सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस जाएगा। इस लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।

प्रधानमंत्री 870.16 करोड़ की लागत से निर्मित 22 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे। इसके साथ ही 1225. 51 करोड़ की परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। इस तरह काशी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  2095.67 करोड़ की सौगात देंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

-बनारस काशी संकुल -करखियांव – 475 करोड़ की नींव रखेंगे।

Advertisement

-मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य – 412.53 करोड़

– वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़

-दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़

– आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज- 49.99 करोड़

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Advertisement

1 –  50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय ग्राम भदरासी विकास खंड आराजीलाइन- 6.41 करोड़ रुपये

2 – कालभैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य -16.24 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

3 – राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य-13.53 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

4 – दशाश्वमेध वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 16.22 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

5 – जंगमबाड़ी वार्ड का पुनर्विकास कार्य-12.65 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

Advertisement

6 – गढ़वासी टोला का पुनर्विकास कार्य-7.90 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

7 – नदेसर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण -3.02 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

8 – सोनभद्र तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण -1.38 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

9 – शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा-128 .04 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

10 – बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग व पार्क का विकास कार्य-90.42 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

Advertisement

11 – सड़क व चौराहों का सुधार कार्य (फेज-1 मैदागिन से गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा व सोनारपुरा से अस्सी व सोनारपुरा से भेलूपुर व गोदौलिया से गिरजाघर) -25 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

12 – 50 एमएलडी क्षमता की एसटीपी रमना का निर्माण – 161.31 करोड़ (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई)

13 – बीएचयू में डाक्टर हास्टल, नर्स हास्टल व धर्मशाला का निर्माण-130 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

14 – बीएचयू में अंतरविश्वविद्यालयी शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण – 107.36 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

15 – बीएचयू में 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-1 तहत जोधपुर कालोनी में निर्मित-60.63 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

Advertisement

16 – बीएचयू में 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-2 तहत जोधपुर कालोनी में निर्मित-60.63 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

17 – राजकीय आइटीआइ करौंदी में 13 आवासों का निर्माण-2.75 करोड़ (सीएंडडीएस)

 18 – गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय का निर्माण-5.35 करोड़ (राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई)

19 – अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ईरी में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण -3.55 करोड़ (ईरी के सवीर बायोटेक लिमिटेड)

20 – केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान सारनाथ में शिक्षक प्रशिक्षण भवन का निर्माण-7.10 करोड़ (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन)

Advertisement

21 – तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन का निर्माण -1.64 करोड़ (लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड)

22 – क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला का निर्माण पिंडरा-9.03 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page