Connect with us

गांव की चिट्ठी

पीएम मोदी के दस दिन में दूसरा दौरा, इन 27 परियोजनाएं की देंगे सौगात

Published

on

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। 10 दिन की अवधि में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। करीब ढाई घंटे के काशी दौरे में पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है।

अगवानी के लिए सीएम योगी और राज्यपाल मौजूद हैं। पीएम मोदी सड़क मार्ग से एयरोपोर्ट से करखियांव स्थित जनसभा स्थल तक जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बनास डेयरी से जुड़े करीब पौने दो लाख दूध उत्पादकों के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपये  बोनस के डिजिटल स्थानांतरण का शुभारंभ होगा। पीएम मोदी  राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से विकसित, दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन करेंगे।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्वामित्व योजना (घरौनी) का प्रमाण पत्र पाकर वाराणसी पूरे प्रदेश में अव्वल बनेगा। स्वामित्व योजना में प्रदेश में मॉडल के रुप में वाराणसी सबसे ज्यादा गांवों का सर्वे पूरा कर चुका है। 

पीएम के हाथों बटन दबने के बाद वाराणसी के 35 हजार लोगों को एक साथ घरौनी का लिंक पहुंच जाएगा। इससे पहले भी वाराणसी के हजारों लोगों को घरौनी मिल चुकी है। ऐसे में अब तक वाराणसी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा घरौनी देने वाला जिला बन जाएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। पीएम के आगमन से आधे घंटे पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। पीएम के रवाना होने के बाद दोनों लोग लखनऊ चले जाएंगे।  वाराणसी के करखियांव में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल से ही प्रधानमंत्री किसानों को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र भी देंगे। यहां होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए वाराणसी सहित आसपास के जिलों के किसानों को आमंत्रित किया गया है। पीएम के आगमन को लेकर कभी जंगल सा नजर आने वाला करखियांव स्थित यूपीएसआईडीसी का एग्रो पार्क चमक उठा है। अमूल प्लांट के आसपास कुछ दिन तक घास फूस नजर आती है, लेकिन अब रोशनी और सजावट दिख रही है। 166 एकड़ में फैले एग्रो पार्क का परिसर कई कंपनियां संचालित हैं। 

पीएम मोदी पोर्टल और डेयरी मार्क को लांच करेंगे
डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता प्रमाणीकरण प्रणाली लागू करेंगे। पीएम के हाथों लांच होने वाले पोर्टल के जरिए दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही पीएम के हाथों लांच डेयरी मार्क अब दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता का प्रतीक बनेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa