गाजीपुर
PET परीक्षा केंद्र दूर मिलने से अभिभावकों और छात्रों में नाराजगी

गाजीपुर। प्रतियोगी छात्रों और अभिभावकों में PET परीक्षा केंद्रों को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां PCS जैसी बड़ी परीक्षाओं के केंद्र अपने ही जिले में बनाए गए हैं, वहीं PET जैसी क्वालीफाइंग परीक्षा के लिए छात्रों को 400 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ रहा है।
अभिभावकों का कहना है कि PET जैसी प्रारंभिक परीक्षा का सेंटर दूर बनाने से छात्रों को भारी असुविधा होगी। कई छात्राओं का भी परीक्षा केंद्र 100 से 200 किलोमीटर दूर निर्धारित किया गया है, जिससे समय पर परीक्षा स्थल तक पहुंचना कठिन होगा। उन्होंने इसे आयोग का तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि यदि परीक्षा पांच दिन में कराई जाती तो जिले के साफ-सुथरे विद्यालयों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते थे।
छात्रों और अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में परीक्षा केंद्र निर्धारण के समय दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में सहूलियत मिल सके।