Connect with us

अपराध

OLX पर आईफोन सेल करने के नाम पर ग्राहक से लूट करने के मामले मे वांछित अभियुक्त शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: लूट चोरी के मुकदमों के सफल अनावरण व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 475/2023 धारा 394/411 भादवि0 थाना शिवपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम अजगरा थाना चोलापुर जनपद दाराणसी, हाल पता शारदा विहार कालोनी सेक्ट B लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर वाराणसी को आज पंचकोशी मार्ग पानी टंकी यू०पी० कालेज की बाउण्ड्री थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 9600/- रू0 नकद व उसकी निशानदेही पर 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त अतुल सिंह ने पूछताछ करने पर बताया कि श्रीधर तथा प्रांजल सिंह उर्फ चीकू दोनों मेरे मित्र है। हम तीनों ने मिलकर एक आई फोन मोबाइल बेचने के लिए OLX पर एक पोस्ट किये तो उसे खरीदने के लिए OLX के मैसेन्जर पर एक लड़का हमसे सम्पर्क किया, जिससे हम लोग मोबाइल फोन को बेचने के लिए 46500/- रुपये में तय किये थे और 27 अक्टूबर 23 को शाम 7 बजे उस लड़के को हम लोग यू०पी० कालेज के पास बुलाये थे तो वह मोबाइल खरीदने के लिए 46000/-रुपया लेकर आया था। उसे हम तीनो लोग यू०पी० कालेज के अन्दर अन्धेरे में ले गये और ईंट से मेरे दोस्त श्रीधर ने उसके सिर पर मार दिया जिससे उसका सिर फट गया तथा मेरे दोस्त प्रांजल ने लात से उसकी पीठ पर मारा और श्रीधर व प्रांजल ने मिलकर उसके जेब से 46000/- रु० छीन लिये और मैने उसका समसग कम्पनी का मल्टी मिडिया मोबाइल फोन ले लिया और फिर हम तीनो लोग वहाँ से भाग गये थे। उस लड़के से छीन गये 46000/- रुपये में से श्रीधर और प्राजल ने मुझे 15000/- रुपया दिया था मैं पुलिस से बचने के लिए मुम्बई भाग गया था और वापस श्रीधर से मिलने के लिए आया था लेकिन आप लोगों ने पकड़ लिया। मेरे पास से जो 9600/-रुपये बरामद हुए हैं यह रुपया जो मुझे लूट के 46000/- में से 15000/- मिला था उसी में से बचा हुआ पैसा है। शेष 5400/-रू0 मैने मुम्बई जाने और आने में खर्च कर दिये।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa