सोनभद्र
NTPC रिहंद में सत्यनिष्ठा शपथ कार्यक्रम का आयोजन

बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद के सतर्कता विभाग द्वारा तीन माह तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी बीजपुर में सत्यनिष्ठा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 550 छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय के प्राचार्य मौजूद रहे।
समारोह में विद्यार्थियों को ईमानदारी, पारदर्शिता, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अभियान के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई, ताकि छात्र-छात्राएँ सक्रिय भागीदारी निभाकर समाज में नैतिकता और स्वच्छ छवि को मजबूत कर सकें।
Continue Reading