Connect with us

कोरोना

नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले 1200 के करीब, देखें इन 23 राज्यों में कितना फैला यह वायरस

Published

on

नई दिल्ली: ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,193 हो गई। इस बीच, महाराष्ट्र में ओमिक्रोन पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 52 वर्षीय यह व्यक्ति नाइजीरिया से लौटा था। देश में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट के 412 मामले सामने आए। यह एक दिन में ओमिक्रोन के मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मरीज को पिंपड़ी चिंचवाड़ नगर निगम, पुणे के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गुरुवार को रिपोर्ट मिली कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित था। गुरुवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज किए गए। इनमें अकेले मुंबई से 190 मामले हैं। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्‍यादा 450 मामले आ चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के 263 मामले आए हैं। इसके बाद गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।

किस राज्‍य में कितने केस-

राज्य – मामले – स्वस्थ
महाराष्ट्र – 450 – 99
दिल्ली – 263 – 57
गुजरात – 97 – 42
राजस्थान – 69 – 47
तेलंगाना – 67 – 10
केरल – 65 – 1
तमिलनाडु- 45 – 24
हरियाणा – 35 – 2
कर्नाटक – 34 – 18
आंध्र प्रदेश- 16 – 1
ओडिशा – 14 – 1
बंगाल – 11 – 1
मध्य प्रदेश 9 – 7
उत्तराखंड – 4 – 0
चंडीगढ़ – 3 – 2
जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
उत्तर प्रदेश – 2 – 2
गोवा 1 – 0
हिमाचल 1 – 1
लद्दाख – 1 – 1
मणिपुर 1 – 0
पंजाब – 1 – 1
बिहार – 1 – 0

ओमिक्रोन 121 देशों में फैला
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पूरी दुनिया में 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्‍यादा मामले और कुल 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब फिर से कमी दर्ज़ की जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page