वाराणसी
प्रधानमंत्री के दौरे पर एनडीआरएफ ने संभाली जल मार्ग सुरक्षा की कमान
वाराणसी ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर महादेव भक्तो को समर्पित किया एवं जल मार्ग से गंगा घाटो से होते हुए ‘’दिव्य काशी, भव्य काशी’’ की मनोरम भव्यता का दर्शन किया । विभिन्न राज्यों से आये मुख्यमंत्री और अन्य अतिथिगण इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने I प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गंगा भ्रमण के दौरान एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीमों को वाराणसी के गंगा घाटो पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था एवं किसी भी आपात कालीन स्थिति से निपटने हेतु तैनात किया गया| माँ गंगा की लहरों के बीच प्रधानमंत्री जी के क्रूज(अलकनंदा) को एनडीआरएफ की टीमों ने मोटर बोट, प्रशिक्षित बचावकर्मी, वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, मेडिकल टीम, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ सुरक्षा घेरा बनाते हुए खिड़कियाघाट घाट से ललिता घाट , ललिता घाट से रविदास घाट, रविदास घाट से अन्य घाटों पर आयोजित सौंदर्य और उत्सव को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे और प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए, पुनः दशाश्वमेध घाट से रविदास घाट तक जलमार्ग में सुरक्षा प्रदान की जिससे किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत राहत व बचाव कार्य किया जा सके।