अपराध
मुंबईः कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग,
मुंबईः यहां के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदामों में भीषण आग लग लगने की खबर है। आग लगने की घटना सुबह 3 बजे हुई। आग इतना भीषण था कि गोदाम में रखे सामान पूरी तरह से खाक हो चुक हैं।
आग को बुझाने में दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना 3 बजे मिली। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी? आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सितंबर में भी बाजार में आग लगने की खबर आई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार के कई दुकानों में बिजली के तार व कबाड़ का सामान बिखरा पड़ा रहता है। बाजार मुंबई के पूर्वी उपनगर में वीर जीजामाता भोंसले मार्ग पर स्थित है। सितंबर में भी बाजार में आग लगने की खबर आई थी। उस समय आग बाजार की सात से आठ दुकानों तक ही सीमित थी, जहां खाली केमिकल ड्रम सहित विभिन्न प्रकार की स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी।