खेल
MI vs SRH : मुंबई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया

हैदराबाद। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 143 रन ही बना सकी। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक चौके-छक्के जड़े। उनके इस प्रदर्शन के चलते टीम को 26 गेंद शेष रहते ही जीत मिल गई।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत डगमगाई थी। सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकल्टन 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी 22 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। मगर रोहित शर्मा ने एक छोर संभालते हुए टीम को जीत की राह पर बनाए रखा।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले तीन ओवरों में ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि ईशान किशन सिर्फ 1 रन बना सके। टीम के अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके।
हालांकि हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। क्लासेन ने 44 गेंदों में 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, जबकि मनोहर ने 43 रनों की पारी खेली।
मुंबई की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। दीपक चाहर को दो, जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को मजबूती दी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को एक और हार का सामना करना पड़ा।