शिक्षा
MGKVP : 28 कोर्स के लिए दोबारा आवेदन शुरू

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 के लिए 28 कोर्सों में प्रवेश के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर लिंक सक्रिय कर दिया गया है। पीजी डिप्लोमा और एमए के कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रहने के कारण यह अवसर दिया गया है, जिनमें पारिवारिक जीवन शिक्षा और काउंसिलिंग में पीजी डिप्लोमा, एमए मास कम्युनिकेशन और एमए दर्शनशास्त्र जैसे कोर्स शामिल हैं।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के अनुसार कुलपति के निर्देश पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या समर्थ एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने सभी उपलब्ध कोर्सों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
आवेदन विंडो 7 सितंबर तक खुली रहेगी। इस अवधि में पीजी डिप्लोमा और एमए के 9-9 कोर्स, भाषा के सात और सर्टिफिकेट के चार कोर्स में फिर से दाखिले होंगे। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि समय सीमा के भीतर आवेदन पूरा करें और पात्रता, फीस तथा अन्य निर्देशों के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।