शिक्षा
MGKVP से जुड़े कॉलेजों की संबद्धता फीस अब होगी जीएसटी के दायरे में
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी सहित पांच जिलों के कॉलेजों में अब स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के संचालन पर 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया जाएगा। इसके साथ ही नए कॉलेजों की संबद्धता और कोर्स संचालन के लिए जमा होने वाले शुल्क पर भी जीएसटी देय होगा।
अब तक शिक्षण संस्थान जीएसटी के दायरे में नहीं आते थे। इसी कारण संबद्धता शुल्क और नए कॉलेज खोले जाने पर जमा होने वाले शुल्क पर किसी प्रकार का कर नहीं लगता था। लेकिन नए प्रावधान के तहत यह शुल्क करयोग्य हो गया है, जिससे संबंधित कॉलेजों पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू होगी। विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज वाराणसी के साथ-साथ अन्य चार जिलों में संचालित हैं, जहां स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कॉलेज प्रबंधन को अब कोर्स संचालन और संबद्धता से जुड़े शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी जमा करना होगा। इसके चलते संबद्धता प्रक्रिया और नए कॉलेजों की स्थापना की लागत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
