शिक्षा
MGKVP : सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही होंगे प्रैक्टिकल, विवि ने शुरू की तैयारी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी सहित पांच जिलों के कॉलेजों में संचालित सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। परीक्षा विभाग की ओर से विषयवार परीक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है, जबकि छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय करने को लेकर मंथन चल रहा है।
विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी हैं। इनमें से अधिकांश विषयों की लिखित परीक्षाएं 10 जनवरी तक समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा परिणाम समय से जारी किए जा सकें, इसके लिए लिखित परीक्षा के समाप्त होते ही प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत जिलेवार कॉलेजों और वहां नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर परीक्षकों की सूची तैयार करवाई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीप्ति मिश्रा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी जारी है।
