शिक्षा
MGKVP : बीकॉम और एमकॉम की छूटी मौखिकी परीक्षा सात अगस्त को

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के मुख्य परिसर स्थित वाणिज्य विभाग और उससे संबद्ध कॉलेजों के बीकॉम व एमकॉम पाठ्यक्रमों की छूटी हुई मौखिकी और प्रायोगिक परीक्षा 7 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने जानकारी दी कि परीक्षा का आयोजन उसी दिन सुबह 11 बजे से विभाग में किया जाएगा।
ऐसे सभी परीक्षार्थी जिनकी मौखिकी या प्रायोगिक परीक्षा किसी कारणवश अब तक नहीं हो सकी है, उन्हें परीक्षा नियंत्रक द्वारा अग्रसारित शुल्क आवेदन पत्र, 2000 रुपये की मूल शुल्क रसीद, प्रवेश पत्र या अंकपत्र की छायाप्रति के साथ समय से परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर होगा और परीक्षा किसी भी स्थिति में पुनः आयोजित नहीं की जाएगी।
Continue Reading