शिक्षा
MGKVP : प्रवेश निरस्त और फीस वापसी के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निरस्त करने और फीस वापसी की प्रक्रिया अब ऑनलाइन उपलब्ध है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है।
स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान, यदि किसी छात्र को किसी कारणवश अपना प्रवेश निरस्त करना है और फीस वापसी करानी है, तो वह आवेदन कर सकता है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेश और प्रवेश समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश निरस्त और फीस वापसी सुनिश्चित करें।
Continue Reading