शिक्षा
MGKVP : पीजी दाखिले की प्रक्रिया शुरू, आवेदन के लिए 30 जून तक मौका

वाराणसी। सत्र 2025-26 के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक चलेगी। इस बार की प्रवेश प्रक्रिया कई मायनों में ऐतिहासिक होगी, क्योंकि विश्वविद्यालय में पहली बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला पूरी तरह मेरिट आधारित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की स्वीकृति के बाद पीजी के साथ स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्नातक के लिए आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि को 31 मई तक बढ़ाया गया था। अब तक करीब 15,000 से अधिक छात्र स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन कर चुके हैं।
प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय ने जानकारी दी कि स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरी की जाएगी, वहीं पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रक्रिया 15 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक संपन्न होगी। पीजी में आवेदन से जुड़ी हर जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।