शिक्षा
MGKVP : पीएचडी कोर्स वर्क कक्षाओं का शेड्यूल जारी, गेस्ट फैकल्टी का इंटरव्यू कल से

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्री-पीएचडी परीक्षाओं और पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पीएचडी कोर्स वर्क में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। राजनीति विज्ञान विभाग में 11 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी। संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को छह महीने की छुट्टी लेकर विद्यापीठ में उपस्थित होना होगा और इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
अर्थशास्त्र विभाग में प्री-पीएचडी की परीक्षा 19 से 23 अगस्त और सांख्यिकी विभाग में 12 और 13 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी।
तीन विभागों में गेस्ट फैकल्टी चयन
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, विधि और पर्यटन अध्ययन संस्थान में सत्र 2025-26 के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू 11 अगस्त को होंगे। शारीरिक शिक्षा का इंटरव्यू सुबह 11 बजे, विधि का दोपहर 12 बजे और पर्यटन अध्ययन का दोपहर 2 बजे होगा।
काशी सांसद प्रतियोगिता
वाराणसी के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति थीम पर काशी सांसद फोटोग्राफी, स्केचिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता 19 से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता दो चरणों में होगी—पहला चरण ऑनलाइन (19-22 अगस्त) और दूसरा चरण ऑफलाइन (25-27 अगस्त) बीएचयू के स्वतंत्रता भवन व बेनियाबाग पार्क में होगा।
अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल
समाजकार्य विभाग में एमए (आईआरपीएम) दूसरे सेमेस्टर की चौथे प्रश्न पत्र की परीक्षा 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे होगी। विधि विभाग में एलएलएम की परीक्षाएं 13 से 25 अगस्त तक चलेंगी। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 13-21 अगस्त और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 14-25 अगस्त के बीच होगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होंगी।