शिक्षा
MGKVP : छात्रावास आवेदन प्रक्रिया शुरू
वाराणसी। सत्र 2025-26 के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने छात्रावासों में अराजकता अधिक होने की बात कही थी। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार प्रवेश प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
छात्रावास प्रवेश के लिए एक नियमावली भी तैयार की गई है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। नियमावली के अनुसार, आवेदन पत्र के साथ 10 रुपये के एफिडेविड/ई-स्टांप पेपर की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।
इसके अलावा, आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रवेश शुल्क की रसीद, जाति और निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता और विद्यार्थी का आधार कार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो भी कार्यालय में जमा करना होगा।
