वाराणसी
MGKVP : कैंपस की सुरक्षा के लिए इनवर्टर से जुड़े सभी सीसीटीवी कैमरा

चीफ प्रॉक्टर ने विभागाध्यक्षों को तुरंत समस्या रिपोर्ट करने की दी हिदायत
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभी सीसीटीवी कैमरे अब 24 घंटे लगातार रिकॉर्डिंग करेंगे। विद्यापीठ प्रशासन ने यह कदम कैंपस की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है। सभी कैमरों को इनवर्टर से जोड़ा जाएगा ताकि बिजली कटने की स्थिति में भी रिकॉर्डिंग जारी रह सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर कैंपस में कोई आकस्मिक घटना होती है, तो उसका फुटेज आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा। चीफ प्रॉक्टर प्रो. केके सिंह ने कहा कि यदि किसी संकाय, विभाग या अन्य स्थान पर रिकॉर्डिंग में कोई समस्या आती है तो संबंधित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष या अधिकारी तत्काल इंजीनियरिंग विभाग को लिखित पत्र और समर्थ पोर्टल के माध्यम से सूचित करें।
Continue Reading