शिक्षा
MGKVP : ऑनलाइन शिक्षा और एक्रेडिटेशन के लिए नए नोडल अधिकारी नियुक्त

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने ऑनलाइन शिक्षा, एक्रेडिटेशन, रैंकिंग और अन्य विशेष परियोजनाओं के संचालन के लिए शिक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. रमाकांत सिंह को ऑनलाइन शिक्षा का नोडल अधिकारी तथा उन्नत भारत अभियान का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. हंसा जैन को एक्रेडिटेशन और रैंकिंग की निदेशक, मनोविज्ञान विभाग के डॉ. मुकेश कुमार पंथ को पीएम गति शक्ति और अबेकस का कोऑर्डिनेटर, समाजकार्य विभाग के प्रो. बंशीधर पांडेय को स्वयं पोर्टल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
समाजशास्त्र विभाग के डॉ. राहुल गुप्ता को एसडीजी गोल संख्या 09 के लिए तथा सहायक कुलसचिव अरिंदम श्रीवास्तव को जनहित गारंटी हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इस निर्णय से विद्यापीठ में डिजिटल शिक्षा और परियोजना प्रबंधन की कार्यकुशलता में वृद्धि होने की उम्मीद है।