शिक्षा
MGKVP : एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित, नई समय-सारिणी जारी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) से संबद्ध विधि महाविद्यालयों में एलएलबी पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पहले निर्धारित पांच से आठ अगस्त तक की परीक्षा अब अगस्त के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में नई समय-सारिणी जारी कर दी है।
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने जानकारी दी कि एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा क्रमशः 20 और 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी। वहीं, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 और 23 अगस्त को कराई जाएंगी।
इसके अलावा, विश्वविद्यालय मुख्य परिसर सहित सभी संबद्ध विधि महाविद्यालयों में एलएलबी (त्रिवर्षीय) एवं बीए एलएलबी (पंचवर्षीय) पाठ्यक्रम के उन विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा जो किसी कारणवश छूट गई थी, अब 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से नई तिथि के अनुसार परीक्षा की तैयारी रखने की अपील की है।
