शिक्षा
MGKVP : एडमिशन फीस के लिए बड़ा बदलाव, कैश पेमेंट पर रोक

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए सत्र 2025-26 से एडमिशन फीस कैश में नहीं ली जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि काउंसिलिंग हॉल में छात्रों को क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिसे स्कैन कर फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या यूपीआई से ही करना होगा।
विश्वविद्यालय ने सभी आवेदकों को ईमेल पर गेट पास का लिंक भेज दिया है। अभ्यर्थियों को यह गेट पास डाउनलोड कर प्रिंट कराना होगा और सुबह 10:30 बजे तक वाणिज्य एवं प्रबंधशास्त्र संकाय के काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचना होगा।
स्नातक काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें 15 से 19 जुलाई तक सीटों का आवंटन होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज और एकेडमिक एक्टिविटी की जांच की जाएगी। किसी तरह की त्रुटि मिलने पर प्रवेश रद्द भी किया जा सकता है।
इस बार 1100 सीटों के लिए कुल 1500 आवेदकों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग में जाते समय छात्रों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी एक-एक फोटोस्टेट कॉपी, छह पासपोर्ट साइज फोटो और कैटेगरी का अपडेटेड प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना गेट पास के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। फीस जमा करने की इस नई व्यवस्था से छात्रों को नगद लेनदेन की समस्या से राहत मिलेगी और प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।