शिक्षा
MGKVP : एक सीट पर कई दावेदार, जानें कब तक चलेगी काउंसलिंग

छात्र-छात्राओं में काउंसलिंग को लेकर उत्साह
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में स्नातक सत्र 2025-26 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार बीएससी में एक सीट के लिए आठ और बीकॉम में एक सीट पर नौ उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। सोमवार से एनईपी (नई शिक्षा नीति) के तहत मुख्य कोर्स बीएससी, बीकॉम और बीए में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। काउंसलिंग कुल 13 दिनों तक चलेगी।
बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन, बीम्यूज और बीकॉम रिटेल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज की काउंसलिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है। अब मुख्य कोर्स की काउंसलिंग शुरू होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। दाखिले की इस लंबी प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने पारदर्शिता और उचित मार्गदर्शन का भरोसा दिया है।
Continue Reading