बड़ी खबरें
सीवर के पानी से सराबोर हुआ मणिकर्णिका घाट, काशी की जनता ने लगाए सरकार विरोधी नारे
वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर सीवर का पानी भरा है, महाश्मशान बाबा मंदिर पूर्ण रूप से सीवर के पानी मे डूबा है। धर्म की नगरी काशी में सोयी हुई निकम्मी सरकार को जगाने के लिए गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर पूर्व मंत्री अजय राय एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ चेतावनी के प्रतीकात्मक रूप में विरोध-प्रदर्शन हुआ।
इस दौरान अजय राय ने कहा कि धर्म की नगरी काशी में मणिकर्णिका घाट पर महाश्मशान बाबा का मंदिर सीवर के पानी मे डूबा है और यह सरकार सोयी है।धर्म एवं हिंदुत्व के नाम पर ढोंग रचने वाली भाजपा सरकार पूर्ण रूप से निर्दयी हो चुकी है। सीएम कॉरिडोर घूम कर चले गए, उनको आना चाहिए मणिकर्णिका घाट पर और अपने निकम्मे जनप्रतिनिधियों उदासीन व्यवस्था को देखना चाहिए था।
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि राहगीर, अंतिम संस्कार करने वाले तीर्थयात्री सबको मलजल से होकर गुजरना पड़ रहा है लेकिन भाजपा को कोई फर्क नही पड़ता। आज हम कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी है कि अगर सीवर व्यवस्था दुरूस्त नही हुई तो निश्चित रूप से जनांदोलन होगा।
विरोध-प्रदर्शन में पूर्व विधायक अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मनीष मोरोलिया, ओमप्रकाश ओझा, तरंग सेठ, आनंद सिंह, ब्रह्मदत्त त्रिपाठी, भैय्यो महाराज, चंचल शर्मा, रंजीत तिवारी, अनुभव राय, रोहित दुबे, अखिल सिंह, विनीत चौबे, विनय राय आदि उपस्थिति रहे।